अनेकार्थक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


अनेकार्थक शब्द (Anekarthk) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(1) 'अवगुंठन' का अर्थ है?
(A) घूँघट
(B) अँगूठा
(C) गाँठ बाँधना
(D) गूँथना
उत्तर- (A)

(2) 'एषणा' का अर्थ है?
(A) घृणा
(B) अनिच्छा
(C) अभिलाषा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C)

(3) 'दैवज्ञ' का अर्थ हैं?
(A) देवता
(B) ज्योतिषी
(C) किन्नर
(D) गंधर्व
उत्तर- (B)

(4) 'द्विज' के अनेकार्थी शब्दों में से निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द नहीं आता?
(A) ब्राह्मण
(B) पक्षी
(C) दांत
(D) विदेह
उत्तर- (D)

(5) अनेकार्थी शब्द 'नाग' का निम्नलिखित में से एक अर्थ हैं?
(A) रथ
(B) पारा
(C) हाथी
(D) मोक्ष
उत्तर- (C)

(6) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'गो' का अर्थ नहीं हैं?
(A) गाय
(B) नदी
(C) इन्द्रिय
(D) गज
उत्तर- (D)

(7) अनेकार्थी शब्द 'अब्ज' के गलत विकल्प का चयन कीजिए?
(A) शंख
(B) चन्द्रमा
(C) मेघ
(D) कपूर
उत्तर- (C)

(8) निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ 'पतवार' भी हैं?
(A) कान
(B) कर्ण
(C) श्रुति
(D) श्रवणेन्द्रिय
उत्तर- (B)

(9) निम्नलिखित में से कौन- सा शब्द 'पानी' का भी अर्थ देता हैं?
(A) जंगल
(B) वन
(C) अरण्य
(D) कानन
उत्तर- (B)

(10) इनमें से कोई-सा शब्द 'अम्बर' का अनेकार्थी हैं?
(A) गगन
(B) पृथ्वी
(C) चन्द्रमा
(D) वायु
उत्तर- (A)

(11) 'अचल' शब्द का अर्थ हैं 'स्थिर' और दूसरा अर्थ हैं?
(A) चलायमान
(B) निश्चल
(C) स्थविर
(D) गतिमान
उत्तर- (B)

(12) कौन-सा शब्द 'द्विज' का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) चन्द्रमा
(B) पक्षी
(C) दाँत
(D) सिंह
उत्तर- (D)

(13) निम्नलिखित विकल्पों में से 'मत्सर' शब्द का अनेकार्थी रूप नहीं हैं?
(A) क्रोध
(B) राग
(C) द्वेष
(D) ईर्ष्या
उत्तर- (B)

(14) 'सर्प', 'मेघ', 'हरिण', किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) सारंग
(B) नारंग
(C) शारंग
(D) षडंग
उत्तर- (A)

(15) 'स्वर्ग', 'पृथ्वी', 'सूर्य' किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) गोचर
(B) गो
(C) खेचर
(D) सचराचर
उत्तर- (B)

(16) 'प्रतिष्ठा', 'जल', 'चमक', किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) अग्नि
(B) आकाश
(C) मोती
(D) पानी
उत्तर- (D)

(17) 'विधि' के इन अनेकार्थी शब्दों में एक गलत हैं, उसे चयनित कीजिए?
(A) ब्रह्मा
(B) कानून
(C) अवधि
(D) पद्धति
उत्तर- (C)

(18) इनमें से 'अमृत' शब्द का समानार्थी शब्द कौन-सा हैं?
(A) वज्र
(B) तूणीर
(C) पीयूष
(D) वाण
उत्तर- (C)

(19) कौन सा शब्द 'अर्क' का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) सूर्य
(B) प्रकाश किरण
(C) आक का पेड़
(D) ज्वाला
उत्तर- (D)

(20) कौन सा शब्द 'पत्र' शब्द का अनेकार्थी नहीं हैं?
(A) पत्ता
(B) चिट्टी
(C) कागज
(D) पुष्प
उत्तर- (C)